बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय 14: जैव अणु
अध्याय 14: जैव अणु
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के अध्याय - 14: जैव अणु के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं । यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है। इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान के अध्याय- 14: जैव अणु को सरलता से समझने मे बहुत आसानी होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा
1. इनमें कौन-सा बडा अणु नहीं है ?
(A) DNA
(B) मण्ड
(C) पामीटेट
(D) इन्सुलिन
उत्तर: (C) पामीटेट
2. मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है-
(A) एन्जाइम
(B) DNA
(C) विटामिन
(D) हारमोन्स
उत्तर: (C) विटामिन
3. उपापचय विधि में निम्न में से कौन-सा अधिकतम ऊर्जा देता है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) लिपिड
(D) कार्बोहाइड्रेटस
उत्तर: (C) लिपिड
4. RNA व DNA किरल अणु होते हैं। इनकी किरलता किस कारण होती है ?
(A) किरल क्षार
(B) किरल फॉस्फेट एस्टर इकाइयाँ
(C) D-शर्करा घटक
(D) L-शर्करा घटक .
उत्तर: (A) किरल क्षार
5. कौन-सा कार्बोहाइड्रेट्स वनस्पति कोशिका का आवश्यक घटक है ?
(A) स्टार्च
(B) सेलूलोज
(C) सुक्रोज
(D) विटामिन
उत्तर: (B) सेलूलोज
5. जब मनुष्य के बाल को सोडा लाइम के साथ तेज गर्म करते हैं अमोनिया की गंध मिलता है, इस निरीक्षण से निम्न परिणाम निकाले जा सकते हैं-
(A) मनुष्य के बाल में अमोनिया उपस्थित है।
(B) बालों में अमोनियम लवण उपस्थित है।
(C) बाल एमीनों अम्ल से बने होते हैं
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर: (C) बाल एमीनों अम्ल से बने होते हैं
6. शर्करा के ताजे विलयन का प्रकाशीय घूर्णन कुछ समय बाद परिवर्तन होना कहलाता है|
(A) घूर्णन गति
(B) इन्वर्सन
(C) विशिष्ट घूर्णन
(D) म्यूटारोटेशन।
उत्तर: (B) इन्वर्सन
7. राइबोज के संबंध में निम्न कथन असत्य है
(A) यह पॉलीहाइड्रॉक्सी यौगिक
(B) यह ऐल्डिहाइड शर्करा है
(C) इसमें छ: कार्बन परमाणु हैं
(D) इसमें ध्रुवण घूर्णकता है।
उत्तर: (C) इसमें छ: कार्बन परमाणु हैं
8. स्टार्च किसका बहुलक है
(A) ग्लूकोज
(B) सुक्रोज
(C) (a) तथा (b) दोनों का
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर: (A) ग्लूकोज
9. DNA में भस्म युग्म बन्धित रहता है-
(A) आयनिक बन्धन से ही
(B) हाइड्रोजन बन्धन से
(C) फॉस्फेट वर्ग से
(D) डीऑक्सीराइबोज वर्ग
उत्तर: (D) डीऑक्सीराइबोज वर्ग
10. RNA के न्यूक्लीयोटाइड में पाए जाने वाला भस्म है-
(A) एडेनीनी
(B) यूरासील
(C) गुआनीन
(D) साइटोसीन
उत्तर: (B) यूरासील
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए रसायन विज्ञान के अध्याय - 14: जैव अणु के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जो कि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।