बिहार बोर्ड कक्षा 12th भौतिक विज्ञान अध्याय 6 वैद्धुत चुंबकीय प्रेरण बहुविकल्पीय प्रश्न
Launch Your Course Log in Sign up
Menu
Classes
Competitive Exam
Class Notes
Graduate Courses
Job Preparation
IIT-JEE/NEET
vidyakul X
Menu

बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 6: वैद्धुत चुम्बकीय प्रेरण

BSEB > Class 12 > Important Questions > भौतिक विज्ञान अध्याय 6 वैद्धुत चुंबकीय प्रेरण बहुविकल्पीय प्रश्न

कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -6 वैद्धुत चुम्बकीय प्रेरण के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी  द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-6 वैद्धुत चुम्बकीय प्रेरण को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-6 वैद्धुत चुम्बकीय प्रेरण के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है।


Download this PDF

1. एक चुम्बक एक बंद चालक के निकट स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती है। यदि :

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो
(B) केवल चालक गतिशील हो
(C) चुम्बक और चालक दोनों गतिशील हों। 
(D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

उत्तर ⇒ (D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

2. एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या R है, जिसमें I धारा प्रवाहित हो रही है तथा जिसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है। वृत्त के अक्ष पर उसके केन्द्र से कितनी दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान B/8 होगा

(A) √2R
(B) 2R
(C) √3R
(D) 3R

उत्तर  ⇒ (C) √3R


3. प्रेरप कुण्डली का व्यवहार किया जाता है:

(A) प्रतिरोध मापने के लिए
(B) विभवांतर मापने के लिए
(C) धारा मापने के लिए
(D) विसर्जन नलियों को चलाने के लिए

उत्तर  ⇒ (D) विसर्जन नलियों को चलाने के लिए


4. एक चुम्बक, एक बंद चालक के निकट स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती है यदि :

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो
(B) केवल चालक गतिशील हो
(C) तुम्बक और चालक दोनो गतिशील हो
(D) चालक और नुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

उत्तर  ⇒(D) चालक और नुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो


5. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक नहीं है ।

(A) Tm2
(B) Wb
(C) volts
(D) H

उत्तर  ⇒ (D) H


6.  इंसुलेटेड तार की एक कुण्डली एक बैटरी से जुड़ी होती है। यदि इसे गैल्वेनोमीटर पर ले जाया जाता है, तो इसका सूचक विक्षेपित हो जाता है, क्योंकि

(A) प्रेरित धारा उत्पन्न होती है
(B) कुंडल एक चुंबक की तरह कार्य करता है
(C) गैल्वेनोमीटर की कुण्डली में फेरों की संख्या बदल जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A)  प्रेरित धारा उत्पन्न होती है


7. यदि dA क्षेत्रफल सदिश पर चुम्बकीय क्षेत्र B लम्बवत् हो, तब dA क्षेत्र पर चुम्बकीय फ्लक्स होगा

(A) BdA cosθ
(B) B.dA.cosθ
(C) B.dA
(D) शून्य

उत्तर  ⇒ (D) शून्य


8. चुंबकीय क्षेत्र चुम्बक के ध्रुवों पर होते हैं

( A ) महत्तम
( B ) निम्नतम
( C ) सामान्य
( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  ⇒( A ) महत्तम


9. किसी धारावाही कुण्डली के गर्भ में चुम्बकीय पदार्थ को रखने पर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है?

( A ) दुर्बल चुम्बकीय क्षेत्र
( B ) सामान्य चुम्बकीय क्षेत्र
( C ) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र
( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  ⇒ ( C ) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र


10. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?

( A ) इस्पात
( B ) पीतल
( C ) नरम लोहा
( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  ⇒( C ) नरम लोहा


हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय -4: गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।