बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 6: वंशागति के आणविक आधार
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -6 वंशागति के आणविक आधार के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-6 वंशागति के आणविक आधार को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा । बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-6 वंशागति के आणविक आधार के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. यदि एक DNA में 10,000 क्षारक युग्म हैं तो इस में कुल कितने न्यूक्लिओटाइड्स होंगे -
(A) 500
(B) 10,000
(C) 20,000
(D) 40,000
उत्तर: C
2. किसी प्राणी के DNA में एडिनिन की प्रतिशत मात्रा 30 है तो उसमें गुएनिन का प्रतिशत होगा -
(A) 40
(B) 30
(C) 20
(D) 70
उत्तर: C
3. रेडियो सक्रिय DNA युक्त जीवाणु को यदि दो पीढ़ी तक रेडियो रहित माध्यम में प्रतिकृत किया जाये तो कितने प्रतिशत जीवाणु रेडियो सक्रिय होंगे -
(A) 100%
(B) 50%
(C) 25%
(D) 12.5 %
उत्तर: B
4. DNA की एक लड़ी में यदि क्षार अनुक्रम यदि क्षार अनुक्रम GAT, TAG,CAT, GAC है तो इसकी पूरक लड़ी में क्षार अनुक्रम होगा -
(A) CAT, CTG, ATC, GTA
(B) GTA, ATC, CTG, GTA
(C) ATC, GTA, CTG, GTA
(D) CTA, ATC, GTA, CTG
उत्तर: D
5. DNA द्विगुणन में सम्मिलित है
(A) DNA लाइगेज
(B) DNA पोलिमरेज एवम् लाइगेज
(C) RNA पोलिमरेज एवं लाइगेज
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D
6. निम्न में से किसे एडाप्टर अणु कहते हैं
(A) DNA को
(B) m-RNA को
(C) t-RNA को
(D) RNA को
उत्तर: C
7. उत्परिवर्तन निम्न में होते हैं :-
(A) प्रभावी जीन में
(B) अप्रभावी जीन में
(C) घातक जीन में
(D) मेण्डलीयन जीन में
उत्तर: D
8. घनत्व प्रवणता अपकेन्द्रीकरण में, DNA ढेर (bulk DNA) • जबकि अनुषंगी (Satellite) DNA बनाता है।
(A) बड़े शिखर; छोटे शिखर
(B) छोटे शिखर; बड़े शिखर
(C) बड़े शिखर: बड़े शिखर
(D) छोटे शिखर; छोटे शिखर
उत्तर: A
9. कौनसा गलत है :-
(A) i-जीन द्वारा लेक प्रचालक का दमनकारी संश्लेषित होता
(B) Z-जीन बीटा-गेलेक्टोसाइडेज का कूट लेखन करता
(C) y-जीन से ट्रॉसएसीटाइलेज का कूट लेखन होता है।
(D) तीनों जीन के उत्पादन लेक्टोज उपापचय के लिए आवश्यक है।
उत्तर: C
10. कभी-कभी AUG के स्थान पर शुरूआती कोडोन GUG होता समान्यत: है इस स्थिति में GUG किस अमीनों अम्ल के लिए होता है :-
(A) Valine
(B) Glycine
(C) Methionine
(D) Tyrosine
उत्तर: A
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-6 वंशागति के आणविक आधार के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी। इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।