बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 8: मानव स्वास्थ्य तथा रोग
कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय -8 मानव स्वास्थ्य तथा रोग के प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है । इससे छात्रों को कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान के अध्याय-8 मानव स्वास्थ्य तथा रोग को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के अध्याय-8 मानव स्वास्थ्य तथा रोग के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है ।
1. ऐसे रसायन जो दूसरी WBCs कोशिकाओं को नियंत्रित एवं समन्वित (Co-ordinate) करते हैं, कहलाते हैं-
(A) इन्टरफेरॉन
(B) भक्षण रसायन
(C) साइटोकाइन
(D) एन्जाइम
उत्तर: B
2. क्लाइनफेल्टर का सिन्ड्रोम को संसूचित किया जाता है।
(A) 44 + XXY
(B) 44+ XO
(C) 44 + XXX
(D) 44 + YY
उत्तर: A
3. कौनसा रोग संक्रामक है-
(A) कोरोनरी थ्रोम्बोसिस
(B) डिफ्थीरिया
(C) डाएबीटीज मेलीट्स
(D) उच्च तनाव
उत्तर: B
4. प्लाज्मोडियम मानव शरीर में किस रूप में प्रवेश करता है :-
(A) मादा एनोफेलीज मच्छर
(B) स्पोरोजॉइट्स
(C) ट्रोफोजॉइट्स
(D) हीमोजोइन
उत्तर: B
5. हीमोफिलस इंफ्लुएंजी से उत्पन्न रोग हैं?
(A) टाइफाइड
(B) प्लेग
(C) न्यूमोनिया
(D) इन्फ्लुएंजा
उत्तर: C
6. कार्सिनोमा से क्या अर्थ है :-
(A) संयोजी ऊतक के दुर्दम अर्बुद
(B) त्वचा अथवा श्लेष्मा झिल्ली के दुर्दम अर्बुद
(C) संयोजी ऊतक के सुदम अर्बुद
(D) बृहदंत्र के दुर्दम अर्बुद
उत्तर: B
7. ज्यादा एल्कोहॉल पीने से यकृत क्षतिग्रस्त होने लगता है. किस कारण :-
(A) अधिक वसा के जमाव के कारण
(B) अधिक ग्लाइकोजन संग्रहण के कारण
(C) अधिक पित्त स्त्रावण के कारण
(D) यकृत को एल्कोहॉल का निराविधिकरण करना पड़ता है।
उत्तर: A
8. नीचे प्लाज्मोडियम के जीवन चक्र से सम्बन्धित कुछ कथन दिये गये है। निम्न में से कौनसा सही है?
(A) गेमेटोसाईट मानव को संक्रमित करती है
(B) मानव के यकृत में यह लैंगिक जनन करता है
(C) मानव को RBC टूटती है तथा डेमेजोइन मुक्त करती है।
(D) गेमेटोसाइट का आगे परिवर्धन केवल मादा क्यूलेक्स मच्छर में होता है
उत्तर: C
9. स्टैडर्ड ECG में निम्नलिखित में से कौनसा मानव ह्रदय की अपनी सही क्रिया का प्रतिदर्श है?
(A) P ऐट्रिया (अलिंदों) का विधुवीकरण
(B) R वेंट्रिकल्स (निलयों) का पुनधुवीकरण
(C) S- सिस्टोल (प्रकुंचन) का प्रारंभ
(D) T डायस्टोल (अनुशिथिलन) का अंत
उत्तर: A
10. सामान्य सर्दी जुकाम और निमोनिया में यह अंतर है कि
(A) निमोनिया का होना एक वायरस से होता है जबकि सामान्य सर्दी जुकाम का होन हीमोफिलस इन्फ्यूजी द्वारा होता है
(B) निमोनिया का रोगजन ऐल्वियोलसों (वायु कोशों) में संक्रमण करता है जबकि सामान्य सर्दी जुकाम से नाक तथा श्वसन मार्ग प्रभावित होते हैं न कि फेफड़े
(C) निमोनिया एक संचारी रोग है जबकि सामान्य सर्दी जुकाम एक पोषण अभाव जनित रोग है
(D) निमोनिया को एक जीवित क्षीण किये गये बेक्टीरियल वैक्सीन से रोका जा सकता है जबकि सामान्य सर्दी जुकाम का कोई प्रभावकारी वैक्सीन नहीं है
उत्तर: B
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए जीव विज्ञान विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको अध्याय-8 मानव स्वास्थ्य तथा रोग के पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।