बिहार बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न - अध्याय 4: गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय -4 गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व के बहुविकल्पीय प्रश्न यहाँ उत्तर के साथ हिन्दी में दिये गए हैं ।यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एनसीईआरटी द्वारा दियें हुए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कियें गए है ।इससे छात्रों को कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान के अध्याय-4 गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व को सरलता से समझने में बहुत आसानी होगी । यह बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर छात्रों को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में भी बहुत उपयोगी साबित होगा ।बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान के अध्याय-4 गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व के ये बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर विद्याकुल के विशेषज्ञ शिक्षको के द्वारा तैयार किए गए है।
1. किसी ऊर्ध्वाधर तार में विद्युत धारा का प्रवाह नीचे से ऊपर की ओर हो रहा है। यदि किसी इलेक्ट्रॉन पुंज को क्षैतिजत: तार की ओर भेजा जाय तो उसमें विक्षेप होगा
(A) दाहिनी तरफ
(B) ऊपर की ओर
(C) नीचे की ओर
(D) बायीं तरफ
उत्तर : (B) ऊपर की ओर
2. एक तार में विद्युत् धारा पश्चिम से पूर्व की ओर प्रवाहित हो रही है जो कि उत्तर की ओर दिष्ट चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो तार पर कार्यशील बल की दिशा होगी
(A) पूर्व की ओर
(B) पश्चिम की ओर
(C) ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर
(D) ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर
उत्तर : - (D) ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर
3. एक गैलवेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है
(A) समानांतर में उच्च प्रतिरोध
(B) श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध
(C) श्रेणी क्रम में निम्न प्रतिरोध
(D) समानांतर क्रम में उच्च प्रतिरोध
उत्तर : (B) श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध
4. एक वोल्टमीटर का प्रतिरोध G ओम है तथा परास V वोल्ट है। इसकी परास को बढ़ाकर nV करने हेतु श्रेणीक्रम में आवश्यक प्रतिरोध होगा :
(A) nG
(B) (n – 1)G
(C) G / n
(D) G / n – 1
उत्तर : - (B) (n – 1)G
5. एक गैलवेनोमीटर की सुग्राहिता 60 भाग/ऐम्पियर है। यदि गैलवेनोमीटर का प्रतिरोध 20Ω है तो व्यवहार किये शंट का मान होगा –
(A) 4Ω
(B) 5Ω
(C) 20Ω
(D) 20 / 7 Ω
उत्तर : - (A) 4Ω
6. धारावाही वृत्तीय कुंडली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रहता है
(A) कुण्डली के तल में
(B) कुण्डली के तल के लम्बवत्
(C) कुण्डली के तल से 45° पर
(D) कुण्डली के तल से 180° पर
उत्तर : - (B) कुण्डली के तल के लम्बवत्
7. r त्रिज्या के वृत्ताकार लूप में I धारा प्रवाहित है, जिसे एक चुम्बकीय क्षेत्र B में रखा है तो तार पर बल होगा –
(A) BI r
(B) πBIr
(C) 2πBIr
(D) शून्य
उत्तर : - (D) शून्य
8. जब किसी ऐमीटर को शंट किया जाता है तो इसकी माप सीमा –
(A) बढ़ती है ।
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : - (A) बढ़ती है ।
9. किसी आवेशित कण को चुंबकीय क्षेत्र रेखा के अनुदिश गति दी जाती है। कण पर कार्यकारी बल होगा
(A) वेग की दिशा में
(B) वेग की दिशा के विपरीत
(C) वेग की दिशा के लंबवत
(D) शून्य
उत्तर : - (D) शून्य
10. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है –
(A) कम
(B) अधिक
(C) अनंत
(D) शून्य
उत्तर : - (C) अनंत
हम आशा करते है कि ऊपर दिए गए भौतिक विज्ञान के अध्याय -4: गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व के बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर से आपको पाठ को समझने में आसानी हुई होगी ।इस बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर की सहायता से आप इस अध्याय का क्विक रिवीजन भी काफी अच्छे से कर सकेगें जोकि आपके परीक्षा के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अगले अध्याय के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।